Jhanvi and family sends invites for funeral of the actress Sridevi. Bollywood producer Boney Kapoor and family has send invites for all of those who want to pay their last tribute and be the part of the cremation of Sridevi.
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के 72 घंटे बाद उनका पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच गया है.. श्रीदेवी का अंतिम संस्कार 3.30 से 4.30 बजे के बीच में विले पार्ले के पवन हंस शमशान गृह में किया जाएगा... इस बाबत परिवार की ओर से एक कार्ड जारी किया गया है जिसमें इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गई है.. इस कार्ड को जाह्नवी कपूर, खुशी और बोनी कपूर ने जारी किया है...